FASTag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक टोल पास खरीदने की मची होड़! पहले दिन 1.4 लाख से अधिक यूजर्स ने खरीदा

FASTag Annual Pass:नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया फास्टैग वार्षिक टोल पास लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। 15 अगस्त को लॉन्च किए गए इस पास को पहले ही दिन शाम 7 बजे तक 1.4 लाख से अधिक फास्टैग उपयोगकर्ताओं ने खरीद लिया। इसकी जानकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दी। FASTag News

एनएचएआई के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईज ऑफ लिविंग और प्रौद्योगिकी के माध्यम से नागरिकों को सुविधाएं बढ़ाने की परिकल्पना के तहत देशभर के करीब 1,150 टोल प्लाजा पर फास्टैग वार्षिक पास की सुविधा शुरू की गई है।

लॉन्च के पहले ही दिन शाम तक लगभग 1.39 लाख से अधिक लेन-देन दर्ज किए गए। इस दौरान राजमार्गयात्रा ऐप पर लगातार 20,000 से 25,000 उपयोगकर्ता सक्रिय रहे। एनएचएआई ने बताया कि वार्षिक पास धारकों को टोल प्लाजा पर शून्य कटौती की पुष्टि वाले एसएमएस संदेश भी भेजे जा रहे हैं।

यात्रियों को निर्बाध अनुभव देने के लिए प्रत्येक टोल प्लाजा पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही, शिकायत निवारण को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्पलाइन 1033 पर अतिरिक्त 100 कर्मियों की तैनाती की गई है।

फास्टैग वार्षिक पास गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए उपलब्ध है। इसकी वैधता एक वर्ष या 200 टोल क्रॉसिंग तक रहेगी। यह पास 3,000 रुपये के एकमुश्त भुगतान पर उपलब्ध कराया गया है और भुगतान के दो घंटे के भीतर सक्रिय हो जाता है। इसे राजमार्गयात्रा ऐप या एनएचएआई की वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। FASTag News

Haryana latest news: हरियाणा सीएम सैनी ने दे डाली अपराधियों को ये सख्त चेतावनी, आप भी जान लें