मुख्यमंत्री आवास के निकट ईटीटी टेट पास अध्यापक और पुलिस के बीच हुई धक्कामुक्की

  • कई प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मचारियों की पगड़ियां उतरी

  • अपनी मांगों को लेकर बढ़ रहे थे सीएम आवास की तरफ

संगरूर। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) लंबे समय से पोस्टों पर भर्ती की मांग को लेकर संघर्ष कर रही ईटीटी टीईटी बेरोजगार अध्यापक यूनियन 5994 की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की रिहायश के समक्ष शांतमयी रोष प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य शामिल हुए। इस दौरान जब प्रदर्शनकारी आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। यूनियन के राज्य प्रधान संदीप सामा ने कहा कि बदलाव का नारा लगाकर पंजाब की सत्ता में आई सरकार अपनी मुलाजिम विरोधी नीतियों को बंद नहीं कर रही। लगातार मुलाजिमों का शोषण किया जा रहा है। पिछली सरकार की तुलना में आप सरकार मुलाजिम वर्ग पर अधिक अत्याचार व झूठे वादे करने वाली सरकार साबित हुई है। उनके हकों पर डाका मारा जा रहा है। झूठे वादे करके उनके मान सम्मान से खेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– सीएम मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह ‘राज्य युवा पुरस्कार’ देने का किया ऐलान

ईटीटी की 5994 पोस्टों का विज्ञापन दिसंबर 2021 में जारी किया गया था। करीब नौ महीने से यूनियन भर्ती पूरी करने की मांग कर रही है, लेकिन अभी तक भर्ती का पोर्टल ओपन नहीं किया। इस मौके पर मांग की कि ईटीटी की पोस्टों का पोर्टल जल्द खोलकर कोर्ट केसों से रहित ओपन करें व अन्य मांगों का जल्द हल किया जाए। चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगों का हल न किया तो आगे चलकर गुप्त एक्शन किए जाएंगे। इस मौके ईटीटी यूनियन नेता मनदीप मुकेरिया, डॉ. लाहोरिया व बंटी अबोहर आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि अध्यापक पिछले कई महीनों से आप सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।