सीएम मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह ‘राज्य युवा पुरस्कार’ देने का किया ऐलान

Free Electricity In Punjab sachkahoon

युवक सेवा विभाग ने 30 नवम्बर तक युवाओं से मांगें आवेदन पत्र : मीत हेयर

  • हर जिले से 2 और कुल 46 युवकोंं को मिलेगा पुरस्कार, हर युवा को 51 हजार रुपये की इनाम राशि से किया जाएगा सम्मानित

चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिन पर अहम ऐलान करते पिछले कई सालों से रूके शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज युवा पुरस्कार को फिर से शुरू करने फैसला लिया है। सीएम के निर्देशों पर युवक सेवा विभाग ने पुरस्कार के लिए राज्य के युवाओं से आवेदन पत्र मांगे हैं। पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि सीएम ने बुधवार को शहीद भगत सिंह के जन्म दिन मौके इस फैसले के लिए पर सीएम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को राज्य के विकास में हिस्सेदार बनाने और उनको सशक्तिकरण के लिए कई सालों से रूके इस पुरस्कार को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। राज्य सरकार शहीद-ए-आजम भगत सिंह की सोच का आगे ले जाने और युवाओं को राज्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार करने के लिए निरंतर कोशिशें कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप यह बड़ा फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें:– दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रोडवेज बस व कार में जोरदार भिड़ंत

मीत हेयर ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह राज्य युवा पुरस्कार देने की शुरूआत 1985 में की गई थी लेकिन यह अवार्ड कई सालों से नहीं दिया गया। इस अवार्ड के लिए युवक भलाई गतिविधियां, एनसीसी, एनएसएस, समाजिक सेवा, सभ्याचार गतिविधियां, खेल, ट्रैकिंग, राष्ट्रीय एकता, रक्तदान, नशों के विरुद्ध जागरूकता, शैक्षणिक योग्यता, बहादरी के कारनामे, स्काऊटस और गाईडिंग और साहसी गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले युवाओं में उनका मैरिट अनुसार चयन कर यह अवार्ड दिया जाएगा।

शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च को किया जाएगा सम्मानित

मीत हेयर ने बताया कि पुरस्कार के लिए योग्य युवा, युवक सेवा विभाग में 30 नवम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद विभाग इनकी जांच कर सबसे काबिल और सर्वोत्तम मैरिट वाले हर जिले में 2 युवाओं जिनकी आयु 15 से 35 साल दरम्यान हो, का चयन किया जाएगा। राज्य में कुल 46 युवाओं को यह पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार में 51 हजार रुपये की नगद राशि, एक मैडल, एक स्क्रोल, एक बलेजर और एक सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। युवाओं को यह पुरस्कार शहीद भगत सिंह के शहीदी दिन 23 मार्च पर दिए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।