Kalkaji firing: गोली लगने की सूचना से दिल्ली में मचा हड़कंप, पीड़ित युवकों का बयान देने से इनकार

Kalkaji firing News
Kalkaji firing: गोली लगने की सूचना से दिल्ली में मचा हड़कंप, पीड़ित युवकों का बयान देने से इनकार

Delhi Kalkaji firing: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कालकाजी क्षेत्र से एक अजीब घटना सामने आई है, जहाँ दो युवकों ने खुद को गोली लगने की सूचना देकर देर रात पुलिस को मौके पर बुला लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंतु अस्पताल पहुँचने के बाद दोनों युवकों ने पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया। Kalkaji firing News

घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार, घायल युवकों की पहचान देव मलिक (20), निवासी ओखला फेज-3, तथा निर्भय भाटी (24), निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन के रूप में हुई है। दोनों को देर रात सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि रात लगभग 11:15 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि कालकाजी मेन मार्केट के टी-पॉइंट, जैन शिकंजी के पास उसे और उसके साथी को गोली मारी गई है। सूचना गंभीर होने के कारण पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।

अस्पताल में की गई चिकित्सकीय जांच में स्पष्ट हुआ

हालाँकि, अस्पताल में की गई चिकित्सकीय जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों युवकों के शरीर पर चोट और घाव तो हैं, लेकिन गोली लगने के कोई प्रमाण नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में घटनास्थल के आसपास किसी भी प्रकार की फायरिंग या गोलीबारी के संकेत नहीं मिले हैं। न तो कोई खाली कारतूस मिला और न ही आसपास गोली चलने की आवाज की पुष्टि किसी चश्मदीद ने की। दोनों युवकों ने अस्पताल में पुलिस को बयान देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वे स्वास्थ्य लाभ के बाद थाने में आकर पूरा विवरण देंगे और घटनास्थल की पहचान भी बाद में कराएंगे।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके। अधिकारियों का कहना है कि जब तक घायलों के बयान नहीं मिलते, तब तक कोई ठोस कार्रवाई संभव नहीं है। फिलहाल गोलीबारी की घटना की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है और जाँच जारी है। Kalkaji firing News

Welcome area accident: दिल्ली के वेलकम क्षेत्र में सुबह सुबह चार मंजिला इमारत ढही, मचा हड़कंप