रोडवेज डिपो में खड़ी बस में तीन बैगों में भरा था 14.545 किलोग्राम पोस्त
हनुमानगढ़। जंक्शन थाना पुलिस ने रोडवेज डिपो में खड़ी रोडवेज बस के अन्दर रखे तीन लावारिस बैगों में भरा 14 किलोग्राम से अधिक पोस्त बरामद किया है। यह कार्रवाई रोडवेज प्रशासन की सूचना पर की गई। फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर यात्रियों की जानकारी जुटा रही है। जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार रात्रि को रोडवेज प्रशासन ने दूरभाष के जरिए सूचना दी कि ओवरब्रिज के नजदीक स्थित डिपो में खड़ी रोडवेज बस नम्बर आरजे 31 पीए 4620 के अन्दर सीटों के ऊपर बने स्टैंड में तीन लावारिस बैग पड़े हैं। इनमें कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है। Rajasthan Roadways News
थाना प्रभारी के अनुसार सूचना मिलने पर वे टीम के साथ डिपो पहुंचे और रोडवेज बस के अन्दर रखे तीनों लावारिस बैगों को खोलकर चैक किया तो तीनों में कुल 14 किलो 545 ग्राम छिलका व चूरानुमा पोस्त भरा हुआ था। मौके से बरामद पोस्त को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार तफ्तीश टाउन पुलिस थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार रोडवेज प्रशासन से इस बस में सवार यात्रियों का रिकॉर्ड मांगा गया है ताकि पोस्त तस्करों तक पहुंचा जा सके। Rajasthan Roadways News















