पंजाबा माईनर की कस्सी में आया करीब 20 फुट का कटाव

Abohar News
पंजाबा माईनर की कस्सी में आया करीब 20 फुट का कटाव

सैंकडों एकड़ फसलों में भरा पानी, किसानों को भारी नुक्सान | Abohar News

  • नहरी विभाग व प्रशासन के प्रति लोगों में रोष | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव बुर्जमुहार के निकट से गुजरती पंजाबा माईनर (Punjab Minor) की कस्सी में कटाव आने से सैंकडों एकड़ फसल में पानी भर गया और किसानों को भारी नुकसान पहुंचा। वहीं आज सुबह किसानों ने नहरी विभाग व प्रशासन के प्रति रोष जताया जो कि करीब 12 घंटे बीत जाने पर भी कोई अधिकारी मौके पर मुआयना करने नहीं आया। इस बारे में जानकारी देते हुए यहां के किसान अमरीक सिंह व भाकियू एकता सिधूपुर के नेता ने बताया कि इस कस्सी में कल रात किसी समय कटाव आ गया जिससे धान की खड़ी फसल के साथ साथ खेतों की पराली में भी पानी भर गया है। Abohar News

उन्होंने बताया कि जहां कटी हुई पराली गीली हो गई है वहीं धान की खड़ी फसल में पानी भरने से उसकी कटाई अब कई अगले दिनों तक टल गई है जिससे उसकी कटाई में काफी देरी होगी। उन्होंने नहरी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बतरने के आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा इसकी साफ सफाई की ओर बिलकुल ध्यान नहीं दिया जाता जबकि पीछे भी नहर ओवरफ्लो चल रही है जो किसी भी समय टूट कर बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए प्रशासन शीघ्र नहरों की ओर ध्यान दे। इधर इस बारे में जेई अविनाश ने बताया कि उन्होंंने मौके पर पहुंचकर नहर में आए कटाव को भरने का काम शुरु कर दिया है और विभाग के कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए हैं शीघ्र ही कटाव को भर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– मजदूर के घर से हजारों की नगदी और जेवरात चोरी