कैराना। एएसपी ने कोतवाली में धर्म गुरुओं व गणमान्य लोगों के साथ में बैठक की। उन्होंने आठ अप्रैल को निकलने वाली बालाजी शोभायात्रा व ईद पर्व को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
गुरुवार को एएसपी ओपीसिंह ने कोतवाली परिसर में दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं एवं गणमान्य लोगों के साथ में बैठक की। एएसपी ने कहा कि कैराना में आगामी आठ अप्रैल को बालाजी शोभायात्रा निकाली जानी है। पूर्व में शोभायात्रा के दौरान दोनों संप्रदाय के लोगों ने आपसी भाईचारा और सौहार्द का संदेश दिया था। इस बार भी यही अपेक्षा की जाती है। इसके अलावा ईद-उल-फितर का त्योहार भी आने वाला है।
उन्होंने कहा कि त्योहारों का उद्देश्य किसी भी व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं होता है। इसलिए सभी आपस में मिल जुलकर और प्रेम भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। कहा कि कैराना की धरती से अमन, शांति व आपसी सौहार्द का संदेश पूरे देश में जाना चाहिए, ताकि संकुचित विचारधारा के लोग आपसे प्रेरणा ले सके। एएसपी ने चेताया कि यदि किसी भी असामाजिक तत्व ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















