अब बठिंडा में चलेगा ‘एमबीए चाय वाला’ का जादू

बठिंडा वासी 9 फ्लेवर की चाय का चख सकेंगे स्वाद: मोंगा

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) युवा पीढ़ी के लिए मिसाल कायम करते हुए बठिंडा (Bathinda) में एमबीए चाय वाला की पहली ब्रांच का उद्घाटन किया गया। यह पंजाब में एमबीए चाय वाला की दूसरी ब्रांच है। साहिबजादा अजीत सिंह चौंक के नजदीक एमबीए चाय वाला स्टोर में ग्राहकों को 9 प्रकार की चाय उपलब्ध होगी। एमबीए चायवाला की ब्रांच का उद्घाटन सुरेन्द्र मोंगा व भवनीस मोंगा की माता निर्मला रानी ने किया।

यह भी पढ़ें:– क्या विधायक बिना पैसा खर्च किए बनते हैं : सरपंच

एमबीए चाय वाला की बठिंडा ब्रांच के डॉयरैक्टर सुरेन्द्र मोंगा व भवनीश मोंगा ने पत्रकारों से बात करते कहा कि एमबीए चाय वाला (MBA Chai Wala) सिर्फ एक स्टोर ही नहीं, सिर्फ चाय ही नहीं, यह उन पढ़े लिखे युवाओं के लिए भी एक सन्देश है, जो उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद नौकरी की तलाश में दर-दर भटकते हैं लेकिन कभी भी स्व-रोजगार के बारे में नहीं सोचते। क्योंकि वह महसूस करते हैं कि पढ़ाने करने के बाद वह कोई ऐसा काम नहीं कर सकते जो देखने में छोटा हो व उनकी शान के खिलाफ हो। एमबीए चाय वाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिलोर व विवेक बिलोर, जिनको एमबीए करने के बाद भी नौकरी नहीं मिली, 2017 में चाय के ठेले से इन्दौर में शुरुआत की। उनकी चाय की स्टाल से इस चाय के कारोबार को इतनी ऊंचाई पर पहुंचाया कि आज पूरे भारत में उनकी 200 ब्रांचें हैं।

युवा पीढ़ी को एमबीए चाय वाला (Bathinda) से प्रेरणा लेकर अपना स्टार्टअप शुरु करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम एमबीए चाय वाला की ब्रांच खोलकर बहुत ही गर्व महसूस कर रहे हैं। ग्राहक चाय की हर चुस्की के साथ आराम महसूस करेगा। इस मौके डॉ. श्वेता बांसल डीएम कार्डियोलोजी, डॉ. दीपक बांसल डीएम गैस्टरो, डॉ. जंग बहादर सिंह, डॉ. पवनदीप सिंह चाईलड स्पैशलिस्ट, डॉ. मक्खन, आकाशदीप स्वामी एनएफएल, अंकाक्षा, एचडीएफसी राकेश गोयल विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित थे। सीमा मोंगा, नीरज रानी मोंगा, हार्दिक मोंगा, गुणतास मोंगा, दर्शनूर मोंगा ने पहुंचे सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके एमबीए चाय वाला के मैनेजर मोहित भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।