Weather Update: मौसम विभाग ने की ताजा भविष्यवाणी, हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश!

Weather Update
Weather Update: मौसम विभाग ने की ताजा भविष्यवाणी, हरियाणा-पंजाब समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश!

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Today Update: उत्तर भारत में लगातार गर्मी बढ़ रही है। लेकिन अब मौसम एक बार दोबारा फिर परिवर्तनशील होगा। उत्तर प्रदेश सहित बिहार तक रविवार को बारिश हो सकती है तो वही हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में 24 मार्च को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। Weather Update

भारत मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है,परंतु रात्रि के तापमान में इसी तरह बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा। जिसके असर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना | Weather Update

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 25 मार्च तक परिवर्तनशील संभावना है। इस दौरान बीच बीच में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है। परंतु एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 24 मार्च को ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा एक-दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी होने की संभावना है। जिससे दिन के तापमान में हल्की कमी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

इस दौरान बीच बीच में हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं अधिकतर इलाकों में आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिमी बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार गंगीय पश्चिमी बंगाल में 23 मार्च को भी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं बिहार के कई इलाकों में 25 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

उत्तराखंड में 23 से 28 मार्च तक बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा, जिसके असर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 23 से 28 मार्च के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। वहीं, पंजाब में आज से 24 मार्च के बीच बारिश देखने को मिलेगी। पर यहाँ हल्की बूंदाबांदी की ही संभावना बन रही है। Weather Update

इस दौरान हरियाणा व पंजाब के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर व साथ लगते राजस्थान के कुछ जिलों में भी दिन के समय मौसम में राहत मिल सकती है। राजस्थान में भी 24 मार्च को बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में भी 24 मार्च को रात में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में दो नए पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है। उत्तराखंड में 23 से 28 मार्च तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है। Weather Update

यह भी पढ़ें:– पंजाब में बीएसएफ-पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की साजिश को किया नाकाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here