Sach Kahoon Lucky Draw 2025: सच कहूँ के ये 5 भाग्यशाली पाठक ले गए पहला ईनाम स्कूटी, लिस्ट में खोजें अपना नाम!

Sach Kahoon Lucky Draw
Sach Kahoon Lucky Draw 2025: सच कहूँ के ये 5 भाग्यशाली पाठक ले गए पहला ईनाम स्कूटी, लिस्ट में खोजें अपना नाम!

सच कहूँ सर्कुलेशन कूपन स्कीम 1 नवंबर 2024 से 30 जून 2025 का निकाला ड्रा

Sach Kahoon Lucky Draw 2025: सरसा।  दैनिक सच कहू्ँ कार्यालय में मंगलवार को ‘सच कहूँ सर्कुलेशन कूपन लक्की ड्रा स्कीम’ (एक नवम्बर 2024 से 30 जून 2025) के ड्रा निकाले गए। इस कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न राज्यों के 85 मैंबरों, क्षेत्रीय प्रसार प्रभारी व गणमान्य लोगों ने भाग लिया। ‘सच कहूँ’ द्वारा अपने पाठकों के लिए चलाई गई लक्की ड्रा स्कीम के तहत पहले पुरस्कार के रूप में पांच इलेक्ट्रिक स्कूटी के भाग्यशाली विजेता के नाम घोषित किए गए। इसके पश्चात दूसरे ईनाम के रूप में 20 साईकिलें, तीसरे ईनाम के तौर पर 50 इंडक्शन चूल्हा, चौथा ईनाम 100 बेड शीट्स तथा पांचवां ईनाम 1000 सलिंग बैग के भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। Sach Kahoon Lucky Draw

कार्यक्रम में मंच संचालन विजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत सच कहूँ (पंजाबी) संपादक तिलकराज इन्सां ने किया। उन्होंने उपस्थितजनों को डेरा सच्चा सौदा स्थापना माह की बधाई दी। तिलकराज इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से सच कहूँ पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है। साफ सुथरी व निष्पक्ष खबरों के साथ सच कहूँ ने देश के बड़े समाचार पत्रों में अपना स्थान बनाया है, जिसका श्रेय इसके पाठकों को जाता है। कार्यक्रम में मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ से जिम्मेवार मलकीत इन्सां ने सच कहूँ की नई सर्कुलेशन स्कीम के बारे में जानकारी दी तथा जिम्मेवारों को इस स्कीम से अधिक से अधिक पाठकों को जोड़ने का आह्वान किया।

प्रबंध संपादक डा. पवन इन्सां ने सभी गणमान्यजनों का आभार जताया

इस अवसर पर सच कहूँ के प्रबंध संपादक डा. पवन इन्सां ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्यजनों का आभार जताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ह्यसच कहूँह्ण सतगुरु जी का बेमिसाल तोहफा है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में यह अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सच कहूँ का सदैव प्रयास रहेगा कि एक सच्चे प्रहरी की भांति अपनी भूमिका निभाए और पाठकों तक सच्ची, निष्पक्ष व विश्वसनीय खबरें व जानकारियां उपलब्ध करवाएं।

वहीं पंजाब के 85 मैंबर गुरमेल सिंह इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि ‘सच कहूँ’ पूज्य गुरुजी की प्रेरणा पर चलते हुए खूब तरक्की कर रहा है। इसमें प्रकाशित होने वाले समाचार पूरी तरह सच और निष्पक्ष होते हैं। हम सबको सच कहूँ को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। हरियाणा 85 मैंबर अमरजीत सिंह इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि ह्यसच कहूँह्ण आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सच कहूँ में देश विदेश के समाचार, सरकारी योजनाओं की विस्तृत व विश्वसनीय जानकारी मिलती है। Sach Kahoon Lucky Draw

ये हैं 5 पहले भाग्यशाली पाठक | Sach Kahoon Lucky Draw

पहले ड्रा के रूप में निकाली गई पांच इलेक्ट्रिी स्कूटी के भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा हरियाणा के 85 मैंबर सुरेश इन्सां, बृजलाल इन्सां, मीडिया विंग इंचार्ज राम आसरा गर्ग बिट्टू जी, 85 मैंबर गुरमेल इन्सा तथा राजस्थान में 85 मैंबर संपूर्ण सिंह इन्सां ने की।

दूसरे ईनाम के रूप में 20 साइकिलों के विजेताओं के नामों व कूपन नंबर की घोषणा हरियाणा के 85 मैंबर राम कृष्ण बजाज इन्सां, पंजाब के 85 मैंबर चिमन लाल इन्सां, हरदत्त इन्सां 85 मैंबर राजस्थान, दिल्ली से 85 मैंबर धर्मवीर इन्सां, पंजाब से हरमीत सिंह व राजस्थान से रिंकू इन्सां ने की।

चौथे ईनाम के रूप में 100 बेड शीट्स के भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा हरियाणा के 85 मैंबर अमरजीत इन्सां, पंजाब के 85 मैंबर बारा सिंह इन्सां, राजस्थान से 85 मैंबर बहन सुनीता देवी इन्सां ने की।

पांचवें ईनाम 1000 सलिंग बैग के भाग्यशाली विजेताओं के नामों के कूपन सच्ची शिक्षा मासिक पत्रिका के संपादक मा. बनवारी लाल, पंजाब के 85 मैंबर जरनैल सिंह इन्सां, राजस्थान से 85 मैंबर बहन वीरपाल कौर इन्सां ने उठाए। Sach Kahoon Lucky Draw

End of IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने किया आईपीएल 2025 का समापन