संदूक उठाकर ले गए घर के पीछे, पास के कमरे में सोते रहे मां-बेटा
हनुमानगढ़। रात्रि को घर में घुसे अज्ञात चोर कमरे का ताला तोड़कर अन्दर रखे दो संदूक उठाकर घर के पीछे ले गए। इसके बाद संदूक के ताले तोड़कर उसमें रखी नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया जिसमें मां-बेटा सो रहे थे। गृह स्वामी की रिपोर्ट के आधार पर पीलीबंगा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार पुष्पा कंवर (52) पत्नी युवराज सिंह राजपूत निवासी चक 24 एसटीजी तहसील पीलीबंगा ने रिपोर्ट पेश की कि गुरुवार रात्रि को वह व उसका बेटा मदन घर में बने कमरे में सो रहे थे। रात्रि करीब 3.30 बजे उसकी नींद खुली। उसने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बाहर से बंद किया हुआ था। वह कमरे का दूसरा गली की तरफ का दरवाजा खोलकर अन्दर गई तो घर में बने दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे में रखा सामान बिखरा पड़ा था। तब उसने अपने बेटे मदन को उठाया व घरेलू सामान सम्भाला तो कमरे में रखे दो छोटे संदूक गायब थे।
तब उन्होंने इधर-उधर सम्भाला तो दोनों संदूक घर के पीछे खाली जगह में पड़े थे। संदूक में रखी दस हजार रुपए की नकदी, दो तौला सोने की चार अंगूठी, एक तौला सोने की चेन, पांच सौ ग्राम चांदी की दो जोड़ी पायजेब नहीं मिली। उनके घर की छत पर अज्ञात व्यक्ति के पैरों के निशान पड़े हुए मिले। रात्रि में किसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति घर की छत के ऊपर से मकान में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई वीरचन्द को सौंपी। Hanumangarh News















