
पांच फरवरी को टिब्बी उपखण्ड कार्यालय समक्ष महापंचायत की मांगी अनुमति
Hanumangarh Ethanol Plant Controversy: हनुमानगढ़। टिब्बी के राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल प्लांट के मामले में नया मोड आ गया है। एथेनॉल प्लांट लगाने के खिलाफ जहां पिछले लम्बे समय से आंदोलन चल रहा है वहीं इसके बीच अब कुछ नागरिक प्लांट लगाने के पक्ष में सड़क पर उतर आए हैं। इसको लेकर बकायदा नागरिकों ने एथेनॉल फैक्ट्री लगाओ, क्षेत्र में खुशहाली लाओ नाम से संघर्ष समिति का गठन किया है। यही नहीं इस समिति ने एथेनॉल प्लांट लगाने के पक्ष में पांच फरवरी को टिब्बी में महापंचायत की घोषणा की है। Hanumangarh News
महापंचायत के लिए टिब्बी के उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इजाजत मांगी गई है। इस समिति ने कुछ लोगों पर बाहरी लोगों को बुलाकर माहौल खराब करने के आरोप भी लगाए हैं और महापंचायत के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग रखी है। इस समिति में शामिल नागरिकों का कहना है कि एथेनॉल फैक्ट्री लगने से रोजगार बढ़ेगा। एथेनॉल फैक्ट्री लगाओ, क्षेत्र में खुशहाली लाओ संघर्ष समिति से जुड़े नागरिकों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया कि राठीखेड़ा के चक पांच आरके में राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित एथेनॉल प्लांट का विरोध कर रहे कुछ लोगों की ओर से बाहरी लोगों को बुलाकर शांतमय इलाके के नागरिकों को डराने-धमकाने का कार्य किया जा रहा है।
एथेनॉल फैक्ट्री लगाओ, क्षेत्र में खुशहाली लाओ संघर्ष समिति को पांच फरवरी को टिब्बी उपखण्ड कार्यालय के समक्ष महापंचायत की अनुमति दी जाए। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री के निजी सचिव व गृह मंत्री को भी प्रेषित की गई है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए जाएं। ज्ञापन पर सतपाल सिंह, हरपाल सिंह, अमर सिंह, हरदीप सिंह, गुरसाहब सिंह, राजवीर सिंह, जसमीत सिंह, लालचन्द आदि के हस्ताक्षर हैं। Hanumangarh News














