चोरों ने किसानों की ट्यूबवेलों पर बोला धावा, कृषि यंत्र फूंके

Kairana News
Kairana News: चोरों ने किसानों की ट्यूबवेलों पर बोला धावा, कृषि यंत्र फूंके

हजारों रुपये के पेस्टीसाइड, कृषि यंत्र व केबिल आदि किये चोरी

  • एक किसान की स्प्रे मशीनों, आधुनिक रोटावेटर व अन्य कृषि यंत्रों में लगाई आग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने कस्बा निवासी पांच किसानों की ट्यूबवेलों पर धावा बोल दिया। इस दौरान ट्यूबवेल पर बने कमरों में सेंध लगाकर वहां रखी कीटनाशक दवाइयां, कृषि यंत्र व विद्युत केबिल आदि चोरी कर लिए गए। इसके अलावा, किसान गुरदीप की ट्यूबवेल पर रखे हजारों रुपये की कीमत के पेस्टीसाइड चोरी करने के बाद वहां रखी दो स्प्रे मशीनों, आधुनिक रोटावेटर व अन्य कृषि यंत्रों को आग के हवाले कर दिया गया। चोरी की घटनाओं से किसानों में भय व्याप्त है। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है। Kairana News

कस्बे के मोहल्ला आलकलां कोतवाली के निकट निवासी किसान गुरदीप का खेत दिवंगत सांसद बाबू हुकुम सिंह के फार्महाउस के निकट स्थित है। कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी हबीब ने उसकी कृषि भूमि को ठेके पर ले रखा है। बुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने खेत पर बने ट्यूबवेल के कमरे में सेंध लगाकर वहां पर रखा पेस्टीसाइड व अन्य दवाइयां चोरी कर ली। चोरी किये गए सामान की कीमत कई हजार रुपये बताई गई है। चोरों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए कमरे में रखी दो स्प्रे मशीनों, आधुनिक रोटावेटर व अन्य कृषि यंत्रों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी हुसैन, इलियास, लियाकत व इमरान के खेत नगर के कांधला मार्ग पर स्थित पुराने चीनी मिल के पास से बाएं ओर जा रही सरकारी चकरोड पर आसपास पड़ते है। Kairana News

बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर किसान हुसैन की ट्यूबवेल से विद्युत केबिल, इलियास की ट्यूबवेल से डीएपी के पांच बैग, स्प्रे मशीन व 20 किलोग्राम कीटनाशक, लियाकत की ट्यूबवेल से विद्युत मोटर व दवाई तथा इमरान की ट्यूबवेल से विद्युत केबिल आदि सामान चोरी कर लिया। किसानों को गुरुवार सुबह खेतों पर पहुंचने पर चोरी की घटना के बारे में पता लगा। मामले की सूचना पर डायल-112 व हलका दारोगा पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी जुटाई। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी की घटना का राजफाश करने की मांग की है।

इसके अलावा, विगत रविवार को कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी मतलूब हसन की ट्यूबवेल पर भी अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था। मतलूब की कृषि भूमि नेशनल हाइवे पर भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के पीछे स्थित है, जिसे कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी शहजाद ने ठेके पर ले रखा है। यहां से चोरों ने हजारों रुपये के पेस्टीसाइड, विद्युत केबिल व कृषि यंत्र चोरी कर लिए थे। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि चोरी के घटना के सम्बंध में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– “पूंडरी की मशहूर फिरनी” की महक देश, प्रदेश ही नहीं विदेशों तक पहुंचती है