रोड़ी बाजार में रातभर बेखौफ घूमते रहे चोर, 3 दुकानों से लाखों की चोरी

Sirsa News
जांच करते हुए पुलिस, सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की वारदात का दृश्य।

छत और पीछे के रास्तों से घुसकर ताले तोड़े, दुकान में बैठकर खाई मिठाई-बिस्कुट

Rodi Market Stealing: सरसा  (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में शामिल रोड़ी बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों को निशाना बनाया। फैशन कैंप वाली गली में अज्ञात चोर छत और पीछे के रास्तों से दुकानों में घुसे और नकदी, कपड़े व जूतों का स्टॉक चोरी कर ले गए। Sirsa News

वारदात के बाद चोर मौके से आराम से फरार हो गए। चोरों की बेखौफी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने चोरी के दौरान पास की दुकान से मिठाई और बिस्कुट उठाए और दुकान के भीतर बैठकर खाए। सुबह दुकानदारों के पहुंचने पर टूटे ताले देखकर चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

सीसीटीवी बंद होने का उठाया फायदा, डेढ़-दो लाख के कपड़े चोरी

गीता भवन वाली गली में कपड़ों की दुकान चलाने वाले करण ने बताया कि चोर छत के रास्ते दुकान में घुसे। नीचे लगे सीसीटीवी कैमरे चालू थे, लेकिन ऊपर लगा कैमरा रात को बंद रहता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपित वारदात को अंजाम दे गए। चोर पास की दुकान से मिठाई और बिस्कुट लाए, दुकान में बैठकर खाया और करीब डेढ़ से दो लाख रुपये कीमत के कपड़े चोरी कर ले गए। दुकानदार ने बताया कि पड़ोसी दुकान की छत पर मजदूर काम कर रहे थे, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। Sirsa News

जूतों की दुकान से 3 लाख से ज्यादा कैश, लाकर तोड़ निकाली नकदी

रोड़ी बाजार स्थित जूतों की दुकान के संचालक प्रवीण शर्मा ने बताया कि चोर दुकान के पीछे लगे दरवाजे की प्लाई तोड़कर अंदर घुसे। स्टील विंडो को नुकसान पहुंचाया और काउंटर में रखी करीब 20 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। इसके बाद कमरे में रखे दो गल्लों को बाहर निकालकर सीढ़ियों पर बैठकर उनमें रखी नकदी निकाली। कार्यालय की चाबी मिलने पर चोरों ने आॅफिस का लाकर भी तोड़ दिया। दुकान से तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी और जूतों का स्टॉक चोरी हुआ है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

मिस क्लॉथ हाउस भी बना निशाना

चोरों ने मिस क्लॉथ हाउस में भी चोरी की। दुकान मालिक रितु बाला ने बताया कि आरोपित पीछे के रास्ते सीढ़ी के सहारे दुकान तक पहुंचे और गल्ले में रखी 20 से 25 हजार रुपये की नकदी व बच्चों के कपड़े चोरी कर ले गए। Sirsa News