सूने घर में चोरों ने बोला धावा, सामान चोरी

Abohar News
चोरी के बाद घर में बिखरा सामान और जानकारी जुटाती हुई पुलिस।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सरकूलर रोड गली नंबर 10 निवासी और म्यूजिक डॉयरेक्टर (Music Director) के सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर वहां से कीमती सामान चुरा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार यहां के निवासी पंडित राधे श्याम शर्मा ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से अपने बेटे के पास चंडीगढ़ में रह रह रहे हैं और यहां पर उनका घर सूना पड़ा हुआ है। आज जब वह चंडीगढ़ से अबोहर आए तो उन्हाेेंंने अपने घर ताला खोलना चाहा लेकिन वह नहीं खुला जिसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से ताला खुलवाना चाहा तो भी ताला नहीं टूटा जबकि घर का गेट अंदर से बंद था। Abohar News

जब वे किसी प्रकार से ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान सारा बिखरा पड़ा था। तबीयत खराब होने के कारण वह चोरी का अनुमान नहीं बता पाए कि घर से क्या कुछ चोरी हुआ है। उन्होंंने इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। इधर उस समय लोगों मे दहशत पाई गई जब ताला न खुलने पर उन्होंने घर की खिड़की से झांककर देखा तो कमरे में खून बिखरा हुआ था। वहीं दूसरी ओर पुलिस की कार्यप्रणाली भी संतोषजनक नहीं रही क्योंकि पुलिस को सूचना दिए जाने के करीब एक घंटे तक भी न पहुंचने से लोगों में रोष पाया गया।

यह भी पढ़ें:– करंट लगने से मोबाइल कम्पनी का कर्मचारी घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here