दीवार में बड़ा छेद कर दुकान में घुसा चोर,लाखों का सामान चुराया

Jaipur News

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में चोरों ने किराना की दुकान में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर दीवार में बड़ा छेद कर अंदर घुसा था और प्लास्टिक कट्टों में सामान भर चुरा ले गया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। Jaipur News

पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर निवासी महेश कुमार गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया है कि वाटिका मोड़ पर साखडी कॉम्पलैक्स में महेश ट्रैडर्स के नाम से किराना की दुकान है। गत दो दिन पहले रात को वह रोज की तरह दुकान बंद कर वह घर चला गया।देर रात बदमाशों ने चोरी के लिए दुकान को निशाना बनाया और दीवार में बड़ा छेद कर बदमाश अंदर घुसे। चोर ने प्लास्टिक कट्टों में दुकान में रखा 2 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। अगले दिन सुबह दुकान पर आने पर चोरी का पता चला। शॉप में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है। Jaipur News

पता पूछने के बहाने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया अपहरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here