कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana Theft News: अज्ञात चोरों ने किसान के खेत पर रखे ट्रांसफॉर्मर में से तेल व तांबा चोरी कर लिया। पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी कय्यूम खान ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि उसकी कृषि भूमि कैराना बाहर हदूद हल्का संख्या-03 में स्थित है। उसने विद्युत विभाग की स्वीकृति के पश्चात खेत पर ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ था। Kairana Theft News
रात्रि के समय बिजली नही आती, जिसके चलते गुरुवार रात्रि अज्ञात चोर ट्रांसफॉर्मर को नीचे उतारकर उसमें से तेल व तांबा चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह खेत में पहुंचने पर उसे ट्रांसफॉर्मर खुली अवस्था में नीचे पड़ा हुआ मिला। मामले की सूचना पर डायल-112 पर दी गई, जिस पर क्षेत्र में तैनात पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल(पीआरवी) पर कार्यरत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana Theft News
यह भी पढ़ें:– घरौंडा मे कोर्ट ने एसडीएम की गाड़ी जब्त कर की अटैच