जानसठ।(सच कहूं/कोमल प्रजापति)थाना क्षेत्र के गांव राठौर में बीती रात चोरों ने एक के बाद एक चार नलकूपों को निशाना बनाकर मोटर, तारें और अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदातें हरेंद्र प्रधान, विवेक अहलावत, वीरेंद्र काकरान और राजेंद्र बालियान के ट्यूबवेलों पर हुईं। किसानों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्हें अब पुलिस का कोई डर नहीं रह गया।
किसान हरेंद्र प्रधान ने बताया कि उनकी ट्यूबवेल जनधेड़ी-राठौर मार्ग पर स्थित है, जहां से मोटर समेत अन्य सामान चुरा लिया गया। वहीं, राजेंद्र बालियान ने कहा कि किसान पहले ही महंगाई और मौसम की मार से परेशान हैं, ऊपर से चोरी की घटनाएं उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से तोड़ रही हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने की भी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।