प्रवेज हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी दबोचा, कारागार रवाना

Kairana News
Kairana News: प्रवेज हत्याकांड में शामिल तीसरा आरोपी दबोचा, कारागार रवाना

42 दिन पूर्व गांव बराला के जंगल में स्थित ईंख के खेत से बरामद हुआ था युवक का गोली लगा शव

  • दो नामजद आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है पुलिस, तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया पकड़े गए आरोपी का नाम

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने 42 दिन पूर्व हुई हरियाणवी युवक की मौत के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी का नाम पुलिस तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया है। पुलिस इससे पूर्व मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। विगत 03 दिसंबर को क्षेत्र के गांव बराला के जंगल में स्थित कण्डेला गांव निवासी पवन शर्मा के ईंख के खेत से एक युवक का सीने में गोली लगा शव बरामद हुआ था। पुलिस को घटनास्थल से 315 बोर का एक तमंचा तथा अन्य कागजात बरामद हुए थे। तमंचा मृतक युवक के शव के बिलकुल नजदीक पड़ा था, जिसमें एक खोखा कारतूस फंसा हुआ था। Kairana News

इसी कारण पुलिस शुरुआत में युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही थी। मृतक युवक की पहचान हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव राणा माजरा निवासी प्रवेज के रूप में हुई थी। मृतक के भाई अरमान ने अपने पड़ोसी गांव गढ़ीबेशक निवासी आसिफ व शोएब तथा अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली कैराना पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुधवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रतापसिंह के निर्देशानुसार आपराधिक घटनाओं में लिप्त एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मामले की विवेचना कर रहे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने आरोपी शाहरुख उर्फ शारुख निवासी ग्राम गढ़ीबेशक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

पुलिस इससे पूर्व मामले में नामजद कराए गए आसिफ व शोयब को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि हरियाणा के युवक की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम पुलिस तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया था। मृतक व आरोपी करनाल जिले के घरौंडा में हुई लूट की घटना में शामिल थे। लूट के पैसे के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– एक्सपायर शीतल पेय बिक्री की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी