जिले में करीब 84 हजार महिलाएं इस योजना की संभावित पात्र
- गांवों में भेजा जाएगा अतिरिक्त स्टाफ
कैथल (सच कहूॅं/कुलदीप नैन)। Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। जिला में करीब 84 हजार महिलाएं इस योजना की संभावित पात्र हैं। जिनमें से करीब 30 हजार महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए एप के माध्यम से अपना आवेदन कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा कोशिश की जा रही है कि प्रत्येक पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिले। जिन महिलाओं ने अभी तक योजना के तहत आवेदन नहीं किया है, उन सभी संभावित पात्र महिलाओं से संपर्क किया जाएगाऔर उनके मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन करवाएं जाएंगे। इसके लिए गांव में कैंप भी लगाए जाएं। Kaithal News
डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग हॉल में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थीं। इससे पहले चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर व हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों से आवेदन संबंधित प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की और आवेदनों की संख्या बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी कम सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
गांवों में भेजा जाएगा अतिरिक्त स्टाफ | Kaithal News
डीसी प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले 4-5 दिनों में सभी अधिकारी पंजीकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर कड़ी मेहनत करें। गांव में अतिरिक्त स्टाफ भेजकर महिलाओं के पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें और उनका सत्यापन भी किया जाए। उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एक लाख से कम आय वाले परिवार की महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पात्र महिलाएं जरूरी कागजात को पूरे कर जल्दी आवेदन करें।
एक नवम्बर से मिलेंगे 2100 रुपए
योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की सत्यापित वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक ना हो, जो महिला किसी अन्य राज्य से हरियाणा में विवाहित है जिसका पति हरियाणा का निवासी है और आवेदन के समय पिछले 15 वर्षों या उससे अधिक समय से हरियाणा राज्य में रह रहा है वह महिला इस योजना की पात्र है। एक नवंबर से महिलाओं के खाते में 2100 प्रति माह का लाभ दिया जाएगा। यह लाभ बैंकों के माध्यम से डीबीटी के तहत वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर टूटा लेंटर 10 महीने में भी नहीं किया ठीक: पंकज डावर















