England: डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की ख़ुशी में दूसरों का जीवन बचाने के लिए इंग्लैंड की साध संगत ने किया रक्तदान

England News
England: डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की ख़ुशी में दूसरों का जीवन बचाने के लिए इंग्लैंड की साध संगत ने किया रक्तदान

साध संगत ने किया 23 यूनिट रक्तदान | England News

England Celebrated the Foundation Month: लंदन/बर्मिंघम (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए देश-विदेश की साध-संगत 168 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक लंदन व बर्मिंघम की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा स्थापना माह की खुशी मनाते रक्तदान कैंप (England Blood Donation Camp) लगाए व 23 यूनिट रक्तदान किया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में शैफर्ड बुश लंदन के एनएचएस ब्लड सैंटर में रक्तदान कैंप लगाया गया व 18 यूनिट रक्तदान हुआ। इसके अलावा बर्मिंघम की साध-संंगत ने एनएचएस ब्लड सैंटर में 4 यूनिट व लूटन में 1 यूनिट रक्तदान किया गया। England News

इस मौके पर जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि साध संगत ने रक्तदान कैंप में बहुत ही उत्साह से भाग लेते हुए रक्तदान किया। इस मौके पर ब्लड सैंटरों के स्टाफ सदस्यों ने सेवादारों के इस नेक कार्य के लिए प्रशंसा करते पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारोंं का तहेदिल से धन्यवाद किया व और भी बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की। England News

Pakistan: पाकिस्तान से आई बड़ी अच्छी खबर! आपके लिए जानना जरुरी