सरसा। ब्लॉक कल्याण नगर के डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ने डेंगू पीड़ित एक जरूरतमंद मरीज को प्लेटलेस दान करके इंसानियत का परिचय दिया है। यह महान कार्य सुरेंद्र पाल उर्फलक्की इन्सां (सच कहूँ वेब एडमिन व सच्ची शिक्षा आईटी इंचार्ज ) ने अपनी शादी की 9वीं वर्षगाठ पर किया है। Sirsa News
सुरेंद्र पाल लक्की इन्सां निवासी ब्लॉक कल्याण नगर,सरसा ने बताया कि उनकी धर्मपत्नी अनमोल इन्सां आज सुबह उनसे बोली कि आज अपनी शादी की सालगिरह है, तो मैंने पूछा फिर क्या करें, कैसे मनाएं? ऐसे में मेरी पत्नी बोली कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचन हैं कि अपनी खुशी के हर मौके पर कोई न कोई मानवता भलाई का कार्य करना चाहिए।
तो हम दोनों आज सुबह ही शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां डेंगू पीड़ित एक जरूरतमंद मरीज को प्लेटलेस डोनेट करके अपनी शादी की सालगिरह मनाई। यह कार्य करके मेरे दिल को बड़ा ही सुकून और शांति का अहसास हुआ। इस दौरान पीड़ित मरीज ने भी पूज्य गुरू जी का तहेदिल से धन्यवाद किया जोकि अपने मुरीदों को ऐसी शिक्षाएं प्रदान करते हैं। मरीज ने दोनों का इस सेवा कार्य के लिए दिल से आभार व्यक्त किया। Sirsa News















