बेटी के विदेश जाने की खुशी डेरा श्रद्धालु परिवार ने इस तरह से मनाई !

Barnala News

जरूरतमंदों को बांटे कपड़े | Barnala News

बरनाला(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत निरंतर मानवता भलाई के कार्यों में जुटी हुई है। इसी कड़ी के तहत गांव हंड्याया के डेरा श्रद्धालु कुलविन्द्र सिंह इन्सां के परिवार द्वारा, जिन्होंने अपनी बेटी खुशदीप कौर इन्सां 15 मैंबर आईटी विंग के कनाडा जाने की खुशी में कई जरूरतमंद महिलाओं को कपड़े बांटे। कुलविन्द्र सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी रहमत से परिवार में खुशी का माहौल कि खुशदीप कौर पढ़ाई के लिए विदेश जा रही है।

इसी खुशी में आज यह मानवता भलाई का कार्य किया गया है। वहीं खुशदीप कौर इन्सां ने कहा कि वह विदेश जाकर भी पूज्य गुरु जी पावन प्रेरणाओं से मानवता भलाई के कार्य जारी रखेगी। इस मौके मनदीप कौर 15 मैंबर आईटी विंग, चरनप्रीत कौर, अमनदीप कौर 15 मैंबर, पंमी 15 मैंबर व सुमन सहित साध-संगत उपस्थित थी। Barnala News

NEET Scam : सुप्रीम कोर्ट पहुँचा 20 छात्रों का समूह, की सीबीआई जांच की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here