डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु ब्लॉक रोड़ी के विनोद इन्सां ने कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन!

Sirsa News
ऐसे भी मनाते हैं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अपना जन्मदिन! छाया : राजू, ओढां।

ओढ़ा। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत अपने जन्मदिन या अन्य अवसरों को मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाती है। इसी कड़ी में ब्लॉक रोड़ी के कस्बा रोड़ी निवासी प्रेमी विनोद इन्सां ने अपने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची करने की बजाय 7 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का शानदार संदेश दिया। वहीं उन्होंने इन पौधों की वृक्ष बनने तक संभाल करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान मौजूद साध-संगत ने नारा लगाकर विनोद को जन्मदिन की बधाई दी। Sirsa News

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा अनुसार डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अपनी हर खुशी के मौके पर मानवता भलाई का कार्य करके अपनी खुशी का इजहार करते हैं। पूज्य गुरू जी ने ऐसे 163 मानवता भलाई के कार्य शुरू कर रखे हैं जिनको साध-संगत इंसानियत की भलाई हेतु करती रहती है। Sirsa News

स्वास्थ्य मंत्री ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को दिलाई शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here