Rajasthan Expressway: जयपुर समेत इन जिलों से होकर गुजरेगा ये नया एक्सप्रेसवे, देखें सभी जिलों की लिस्ट

Rajasthan Expressway
Rajasthan Expressway: जयपुर समेत इन जिलों से होकर गुजरेगा ये नया एक्सप्रेसवे, देखें सभी जिलों की लिस्ट

Rajasthan Expressway:  जयपुर (गुरजंट सिंह)। राजस्थान वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि राजस्थान के दो नये एक्सप्रेसवे मिलने जा रहे हैं। एक एक्सप्रेसवे 350 किमी लंबा होगा जबकि दूसरे की लंबाई करीब 295 किमी लंबी होगी। इनका नाम है: जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे और बीकानेर-कोटपुतली एक्सप्रेसवे। राजस्थान से ही देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे गुजर रहा है। बात जयपुर-पचपदरा की करें तो इसकी अनुमानित लागत 11 492 करोड़ रुपये होगी। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से जयपुर से जोधपुर के बीच की दूरी सिर्फ चार घंटे में तय होगी। यानी डेढ़ घंटे की बचत होगी। फिलहाल दोनों शहरों की दूरी तय करने में छह घंटे का समय लगता है। नया एक्सप्रेसवे जयपुर, दौसा, टोंक, किशनगढ़, अजमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर से गुजरेगा।

मानसून के पश्चात हीरापुरा बस स्टैण्ड से हो बसों का संचालन शुरू-भजनलाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर की वर्तमान यातायात स्थिति को तुरंत सुगम एवं सुचारू बनाने के निर्देश देते हुए कहा है कि यातायात संचालन के लिए भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत दीर्घकालीन कार्ययोजना के लिए गृह एवं यातायात विभाग, जेडीए, शहरी विकास एवं आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग मिलकर सामूहिक जिम्मेदारी के साथ काम करें।

शर्मा शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के प्रमुख शहरों एवं जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पुलिस एवं यातायात के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को जागरूक करते हुए ट्रैफिक सेंस को बढ़ावा दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में जयपुर शहर में वाहनों के सुगम संचालन और जाम से राहत के लिए व्यापारियों एवं आमजन से सुझाव लेकर व्यस्ततम मार्गों पर वन वे ट्रैफिक संचालन की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के चिह्नित ऑटो और बस स्टैण्ड के स्थानांतरण को शीघ्र लागू किया जाए। इसी क्रम में हीरापुरा बस टर्मिनल से मानसून के पश्चात बसों का तुरंत संचालन किया जाए। उन्होंने जयपुर के नवीन स्थानांतरित बस स्टैण्डों से यात्रियों के शहर में आवागमन के लिए जेसीटीसीएल बसों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग और उसकी उपयोगिता के अवसरों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने शहर में जोन आधारित ई-रिक्शा संचालन के लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराते हुए जेडीए को जब्त ई-रिक्शाओं के लिए यार्ड व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर निगरानी के लिए शहर में आधुनिक कैमरे लगाने और केन्द्रित कंट्रोल रूम बनाने के लिए राजस्थान ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फंड से वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों की सख्त पालना कराने और उल्लंघन पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही बढ़ती वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भविष्य में प्रमुख चौराहों को चिह्नित कर सिग्नल फ्री ट्रैफिक संचालन की कार्ययोजना बनाएं।