Kisan News: ये खबर किसानों के लिए, ढैंचा की बिजाई पर मिलेगा इतने रुपये प्रति एकड़ अनुदान

Kisan News
Kisan News: ये खबर किसानों के लिए, ढैंचा की बिजाई पर मिलेगा इतने रुपये प्रति एकड़ अनुदान

Kisan News: सच कहूँ/पवन कुमार। सरसा। हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा ढैंचा का बीज वितरण नहीं किया जाएगा। इस वर्ष किसान किसी भी सरकारी व गैर सरकारी बीज बिक्री केंद्रों से ढैंचा का बीज खरीदकर बिजाई कर सकते हैं। बीज लेते समय किसान ध्यान रखें कि उन्हें बीज का पक्का बिल दुकानदार से लेना है। ढैंचा की बिजाई पर इस वर्ष हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ$ सुखदेव सिंह ने बताया कि एक किसान अधिकतम 10 एकड़ ढैंचा बीज की बिजाई पर 10 हजार रुपये तक की अनुदान राशि ले सकता है।

इसके लिए किसानों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ढैंचा बीज के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा व दुकानदार से ढैंचा बीज खरीद का पक्का बिल लेने उपरांत बिजाई करके खेत की फोटो जीपीएस लोकेशन सहित पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। तत्पश्चात कृषि विभाग द्वारा किसान के खेत का भौतिक सत्यापन किया जाएगा व सही पाए जाने पर किसान के बैंक खाता में एक हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन/सब्सिडी राशि प्रदान कर दी जाएगी। जिला सरसा को ढैंचा की बिजाई का 45 हजार एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि भूमि की उर्वरा शक्ति की बढ़ोतरी के लिए ज्यादा से ज्यादा स्कीम का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने खंड कृषि अधिकारी या उप मंडल कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।