Fatehabad: सर्दी के सितम से फतेहाबाद की इस संस्था ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बचाया

Fatehabad News
Fatehabad: सर्दी के सितम से फतेहाबाद की इस संस्था ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बचाया

Welfare Work: फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जब सर्दी के मौसम में लोग अपने घरों में दुबककर बैठे रहते हैं, तब भी बुलंद उड़ान संस्था के सदस्य कड़ाके की ठंड में घर से बाहर निकलकर जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हुए हैं। इस वर्ष संस्था ने फतेहाबाद में सैकड़ों जरूरतमंद व गरीब परिवारों को गर्म कम्बल वितरित किए हैं। Fatehabad News

यह अभियान युवा अनस्टोपेबल (Yuva Unstoppable) द्वारा संचालित और एस्ट्रोटॉक फाउंडेशन (Astrotalk Foundation) के सहयोग से आयोजित किया गया है। संस्था की संस्थापिका अंजू वर्मा के मार्गदर्शन से संस्था के सचिव सुखदेव वर्मा, टीम सदस्य पवन, अरुण के साथ-साथ बुलंद उड़ान संस्था के युवा उद्यमी, जिनमें निशा, अमन, राधा, नेहा, मनीष, आरजू, संजना और सुखप्रीत शामिल हैं, भी बढ़-चढ़कर इस कम्बल वितरण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं। ये सभी अपने-अपने गाँवों और आस-पास के इलाकों में ठंड से कांपते लोगों तक कम्बल पहुँचा रहे हैं। Fatehabad News