IPL Auction: आईपीएल 2026 नीलामी में इस खिलाड़ी की लगी सबसे महंगी बोली

IPL Auction
IPL Auction: आईपीएल 2026 नीलामी में इस खिलाड़ी की लगी सबसे महंगी बोली

कैमरून ग्रीन को केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा

IPL 2026 Auction: अबू धाबी। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। आगामी सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25 करोड़ 20 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया है, जिससे वे आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। यह नीलामी मंगलवार को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित मिनी ऑक्शन के दौरान हुई। IPL Auction

नीलामी में केकेआर ने 64 करोड़ 30 लाख रुपये के बजट के साथ भाग लिया था। टीम के पास पहले से 13 खिलाड़ियों के स्थान खाली थे और विदेशी खिलाड़ियों के कोटे में भी कई जगह उपलब्ध थीं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने नीलामी में आक्रामक रणनीति अपनाई।

कैमरून ग्रीन का आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये रखा गया था। बोली की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने की, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी इस दौड़ में शामिल हो गई। कुछ ही देर में केकेआर ने भी बोली लगाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया। राजस्थान ने कीमत को 13 करोड़ 40 लाख रुपये तक पहुंचाया, तभी चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ 80 लाख रुपये की बोली लगाकर मुकाबले में प्रवेश किया। इसके बाद केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अंततः कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये की अंतिम बोली लगाकर कैमरून ग्रीन को अपने खेमे में शामिल कर लिया। IPL Auction

आईपीएल में अब तक कैमरून ग्रीन 29 मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं

गौरतलब है कि ग्रीन को आईपीएल 2023 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद वे अगले सत्र में उसी राशि पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले। अब लगातार तीसरे सीजन में वे नई टीम की जर्सी में नजर आएंगे।

आईपीएल में अब तक कैमरून ग्रीन 29 मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं, जहां उन्होंने 41 से अधिक की औसत से 707 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने उपयोगी योगदान दिया है और पिछले दो सत्रों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता ही उन्हें फ्रेंचाइजियों के लिए इतना खास बनाती है। IPL Auction