SRH vs CSK: इस खिलाड़ी ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, धोनी भी नहीं कर पाएं कुछ

SRH vs CSK
SRH vs CSK: इस खिलाड़ी ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, धोनी भी नहीं कर पाएं कुछ

SRH vs CSK: हैदराबाद (एजेंसी)। एडन मारक्रम 50 रन और अभिषेक शर्मा 37 रनों की तूफानी पारी की बदौलत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट हरा दिया है। हैदराबाद की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। हैदराबाद की ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 2.4 ओवर में 46 जोड़ डाले। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों लगाते हुए 37 रन बनाये। उन्हें चाहर ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक ने मुकेश के एक ही ओवर में 27 रन ठोके डाले।

Pension News: खुशखबरी! केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनधारको के लिए तोहफा, अधिक भुगतान की नहीं होंगी वसूली, केंद्र सरकार ने जारी किया ये आदेश

10वें ओवर में ट्रैविस हेड 31 रन के रूप में हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा। 14वें ओवर में एडन मारक्रम मोईन अली ने पगबाधा आउट कर दिया। उन्होंने 36 गेंदों में चार चौकों और एक छक्का लगाते हुए 50 रन बनाये। शाहबाज अहमद 18 रन को भी मोईन अली ने पगबाधा आउट किया। हाइनरिक क्लासन 10 रन और नितीश कुमार रेड्डी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। नितीश कुमार रेड्डी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को छह विकेट से जीत दिलाई। SRH vs CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली दो विकेट लिये। दीपक चाहर और महीश थीक्षणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले शिवम दुबे की 45 रनों और अजिंक्य रहाणे की 35 रनों की पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र 12 रन का विकेट गवां दिया।

Imd Weather Today: मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, अगले 7 दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

इसके बाद आठवें ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये। शिवम दुबे ने 24 गेदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 45 रन ठोके डाले। डैरिल मिचेल 13 रन बनाकर आउट हुये। रवींद्र जाडेजा 31 रन और महेन्द्र सिंह धोनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन , पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।

सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी..

बल्लेबाज……………………………………….रन
ट्रैविस हेड कैच रविंद्र बोल्ड थीक्षणा………… 31
अभिषेक शर्मा कैच जाडेजा बोल्ड चाहर…….37
एडन मारक्रम पगबाधा मोईन अली………….50
शाहबाज अहमद पगबाधा मोईन अली……….18
हाइनरिक क्लासन नाबाद……………………..10
नितीश कुमार रेड्डी नाबाद……………………..14
अतिरिक्त ………………………………..6रन
कुल 18.1 ओवर में चार विकेट पर 166रन
विकेट पतन: 1-46, 2-106, 3-132, 4-141
चेन्नई सपुर किंग्स गेंदबाजी…
गेंदबाज……………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
दीपक चाहर………………….3.1…….0…..32…..1
मुकेश चौधरी………………….1……..0…..27…..0
महीश थीक्षणा………………..4………0…..27…..1
तुषार देशपांडे…………………2………0….20…..0
रवींद्र जडेजा………………….4………0…..30…..0
मोईन अली……………………3………0……23….2
रचिन रविंद्र……………………1………0…….3……0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here