‘फेक न्यूज़ और हेट स्पीच’ के मामलों में होगी ‘टेक डाऊन नोटिस’ की कार्रवाई

Jaipur News

Rajasthan Police जयपुर (सच कहूं न्यूज)। प्रदेश में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘फेक न्यूज़ और हेट स्पीच’ के प्रकरण सामने आने पर उनको हटाने के लिए राजस्थान पुलिस के स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एससीआरबी) State Crime Records Bureau के महानिरीक्षक द्वारा ‘टेक डाऊन नोटिस’ की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य में आईटी एक्ट 2000 तथा इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी (इंटर मीडयरी गाइडलाइन एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) रूल्स, 2021 के तहत कानून या किसी भी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले को ‘टेक डाऊन नोटिस’ जारी करने के लिए राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक, पुलिस, एससीआरबी प्राधिकृत अधिकारी है। Jaipur News

सम्बंधित पोस्ट को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई करें

राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक, पुलिस, एससीआरबी श्री शरत कविराज ने बताया कि सभी जिलों में पुलिस तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों के नेटवर्क के साथ समन्वय करते हुए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और हेट स्पीच के मामलों की निगरानी की जा रही है। स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के जिला पुलिस अधीक्षकों तथा जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे जिला सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों और जिला मॉटिटरिंग सैल के मध्य समन्वय रखते हुए ‘फेक न्यूज और हेट स्पीच’ के प्रकरणों पर कड़ी निगरानी रखें, और ऐसे मामले प्रकाश में आने पर सम्बंधित पोस्ट को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई करें।

इसके अलावा जिलों से प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं यूट्यब और कू आदि पर ‘फेक न्यूज और हेट स्पीच’ की सूचनाएं, प्रसारित कंटेंट के लिंक सहित निर्धारित फार्मेट में एससीआरबी को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसकी नियमित समीक्षा करते हुए नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर ‘टेक डाऊन नोटिस’ जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। Jaipur News

Indian Railways: रेलवे यात्रियों को परेशान कर सकती ये खबर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here