Indian Railways: रेलवे यात्रियों को परेशान कर सकती ये खबर!

Indian Railways

Indian Railway News: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर गैटोर जगतपुरा-कानोता स्टेशनों के मध्य ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उपरे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि गाडी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट जो 07 अप्रेल को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-आगराफोर्ट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर 7 अप्रेल को आगराफोर्ट के स्थान पर जयपुर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा आगराफोर्ट-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। Indian Railways

भुज-बरेली व काठगोदाम-जैसलमेर का आज बदला रूट | Indian Railways

इसी तरह गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली जो 6 अप्रेल को भुज से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा रींगस, नीम का थाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर जो 06 अप्रेल को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा नारनौल, नीम का थाना, रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी। Indian Railways

Gold- Silver Price Today: आज डरा रही हैं सोना- चांदी की कीमतें!