PM’s Road Show in Ghaziabad Today: आज गाजियाबाद में पीएम रोड शो में दिखेगा स्वागत का अद्भुत नजारा

Ghaziabad News
PM's Road Show in Ghaziabad Today: आज गाजियाबाद में पीएम रोड शो में दिखेगा स्वागत का अद्भुत नजारा

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। हॉट सिटी में शुमार शहर गाजियाबाद में आज शाम पीएम मोदी का रोड शो आयोजित होगा । देश के प्रधानमंत्री के रोड शो में आगमन पर शहर के नागरिकों में, व्यापारियों में तथा अलग-अलग समाज के सभी वर्गों में बेहद उत्साह है और पीएम मोदी के रोड शो में आकर स्वागत अभिनंदन करने की उमंग का नजारा कुछ अलग ही दिखाई दे रहा है। Ghaziabad News

सर्व जन के द्वारा स्वागत अभिनंदन में शामिल होने की मांग पर, भाजपा संगठन ने सभी के स्वागत की उपास्थिती की झलक इस कार्यक्रम में दिखाई दे उसकी पूर्ण व्यवस्था के लिए रोड शो के संयोजक पूर्व महापौर आशु वर्मा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया, क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, मंत्री आशीष वत्स , जिला महानगर प्रभारी मानवेंद्र सिंह, भाजपा के अध्यक्ष संजीव शर्मा, सतपाल प्रधान, लोकसभा संयोजक अजय शर्मा, प्रभारी विजय शुक्ला, लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग तथा सभी जनप्रतिनिधियों संग वार्ता कर रोड शो में स्वागत अभिनंदन का भव्य स्वरूप तैयार किया है। Ghaziabad News

महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने दी जानकारी

पीएम रोड शो की स्वागत एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं में लगी व्यवस्था टीम के साथ बैठकर तय किए गए स्वागत स्वरूप के अनुसार पूर्वांचल वर्ग, उत्तराखण्ड वर्ग , एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी, व्यापारी वर्ग, बंगाली वर्ग, पंजाबी वर्ग, किसान वर्ग , खिलाड़ी वर्ग, युवा वर्ग, नारी शक्ति वंदन वर्ग, लाभार्थी वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग आदि सहित शहर के सर्वजन वर्ग को इस ऐतिहासिक रोड शो के स्वागत अभिन्नदन में शामिल करने की योजना बनाकर पूरा खाका तैयार किया गया।

यह जानकारी महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे सामाजिक समूह प्रभारी प्रताप चौधरी ने व्यापारी नेता अशोक गोयल के आवास पर पूर्वांचल समाज और उत्तराखण्ड समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठकर स्वागत अभिनंदन का खाका तैयार किया। इस दौरान पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सचिद्दानंद शर्मा, मीना भंडारी, पूर्व महानगर उपाध्यक्ष डीएन सिंह, पार्षद पूनम सिंह, अर्चना सिंह, संजय सिंह, मदन राय, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे। Ghaziabad News

Gold- Silver Price Today: आज डरा रही हैं सोना- चांदी की कीमतें!