Cricket News: इस खिलाड़ी की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय, अपने दम पर जिता सकता है कोई सीरीज

Cricket News
Cricket News: इस खिलाड़ी की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय, अपने दम पर जिता सकता है कोई सीरीज

Cricket News: मुंबई (एजेंसी)। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले हाई-प्रोफाइल दौरे से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फॉर्म भारतीय टीम के लिये चिंता का विषय बनी हुयी है। घुटने की चोट के कारण 2023 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के बाद एक साल से अधिक समय तक खेल से बाहर रहने वाले शमी ने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में वापसी की थी। भारत के अजेय खिताबी अभियान में शमी ने नौ विकेट चटका कर अहम भूमिका अदा की थी। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि मौजूदा आईपीएल सीजन में 34 वर्षीय शमी का हालिया फॉर्म भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए चिंता का विषय बना देगा।

चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘वह अपनी प्रतिभा के अनुसार प्रदर्शन करने के लिये संघर्ष करते दिख रहें हैं। सही कहूं तो दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के बाद से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। यह एक बड़ा सवाल है। वह पिछले हफ़्ते या पिछले महीने चोट से वापस आये हैं। उन्होने पिछले साल घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था और अब मई आ चुका है। इस बीच उन्होने एक आईसीसी इवेंट (चैंपियंस ट्रॉफी) खेला है।

पूर्व खिलाड़ी ने आशंका जताते हुये कहा ‘उन्होंने बहुत सारे मैच खेले हैं। अगर वह अभी भी अच्छा नहीं खेल रहे हैं और इसका कुछ संबंध चोट से है। हम सभी मान रहे हैं कि ऐसा ही है, तो आगे क्या होगा, इस बारे में एक गंभीर प्रश्नचिह्न है। मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने नौ मैचों में, शमी ने केवल छह विकेट लिए हैं, जिनका औसत 56.16 और इकॉनमी रेट 11.23 रहा है। शमी की खराब फॉर्म का भारत पर असर को लेकर चोपड़ा ने कहा, ‘हम सभी इस बात पर जोर दे रहे थे कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह अकेले थे, शमी नहीं थे, और अगर शमी होते तो चीजें कितनी अलग होतीं। लेकिन सवाल यह है कि क्या इंग्लैंड में शमी होंगे और किस तरह के शमी होंगे।

भारतीय टीम में इंग्लैंड टेस्ट के दौरान वापसी की उम्मीद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्हें इस वर्ष की शुरूआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लग गई थी और वे भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उसके बाद से वे आईपीएल में वापसी कर चुके हैं। तेज गेंदबाज को 2024 के लिए आईसीसी मेन्स क्रिकेटर आॅफ द ईयर और मेन्स टेस्ट क्रिकेटर आॅफ द ईयर चुना गया था। उन्होने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समापन किया था, जिसमें उन्होंने 32 विकेट चटकाए थे। बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपने सात मैचों में 11 विकेट लिए हैं।