Punjab News: पंजाब के इस छात्र की हर जगह हो रही चर्चा, जिसे सुनकर आप भी कहोगे, वाह क्या बात है

Punjab News
Punjab News

Punjab News: लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के शहर लुधियाना में रहने वाले 11वीं के छात्र की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस छात्र ने ऐसा कमाल कर दिया है जिससे हर कोई कह रहा है वाह क्या बात है। दरअसल, लुधियाना शहर का छात्र तनीशप्रीत सिंह ने वेस्ट सामग्री जिसे लोग कूड़ा समझकर फैंक देते है, उसका उपयोग करके विमान बनाते है। मीडिया को जानकारी देते हुए तनीशप्रीत ने कहा कि उसकी विमान बनाने में रूची छठी कक्षा में शुरू हुई और अब धीरे-धीरे उसने इस पर काम शुरू कर नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।

तनीशप्रीत सिंह ने कहा कि वह बचपन से ही उेस टेक्नोलॉजी का शौंक था व यूट्यूब से वीडियो देख कर उसने विमाना बना शुरू किया था। शुरू में तो उसे सफलता नहीं मिली पर हिम्मत नहीं छोड़ी व लगातार मेहनत करता रहा। उसके बाद फिर 9वीं कक्षा में विमान बनाने में सफल हुआ पर वह उड़ान भरने से कुछ दर बाद ही क्रेश हो जाता था। उसके बाद उसने मेहनत करनी शुरू की और विमान के लिए मोटर पार्ट्स आॅनलाइन मंगवाता है। उसने कहा कि वह आगे भी इस क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहता है।