शहर में निगम का महा अभियान: वायु प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर संयुक्त कार्यवाही
गाज़ियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: शहर की हवा सुधारने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने सोमवार को महा अभियान की रूपरेखा तैयार की। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में आयोजित समीक्षा बैठक में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वायु गुणवत्ता सुधार हेतु सड़कों पर संयुक्त कार्यवाही की जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर निर्माण, स्वास्थ्य, जलकल, उद्यान और अन्य विभाग उपकरणों के साथ तैनात रहकर एयर क्वालिटी सुधार के लिए कार्रवाई करेंगे।
बैठक में रोड स्वीपिंग मशीन, वॉटर स्प्रिंकलर, मल्टी एंटी स्मोक गन, वॉटर टैंकर और जेट्टिंग मशीन के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। नगर आयुक्त ने कहा कि कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और महा अभियान में शामिल सभी संस्थाओं को 24 घंटे शहर हित में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। अभियान की मॉनिटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त स्वयं करेंगे। Ghaziabad
प्रथम चरण में नगर निगम ने शहर के 15 प्रमुख मार्गों का चयन किया है, जिनमें रोटरी गोल चक्कर यूपी गेट, नंदग्राम हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन, नागद्वार, हिंडन एयरफोर्स से मेरठ रोड, अंबेडकर रोड, मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से यूपी गेट, हापुर चुंगी चौराहा से ठाकुरद्वारा, मेरठ तिराहा से गंगाजल प्लांट, डायमंड कट से NH-24 और अन्य प्रमुख मार्ग शामिल हैं। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और वायु प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों से बचें। यह पहल गाजियाबाद में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें:– भारतीय पैरा जूडो टीम ने कजाकिस्तान में एशियन चैंपियनशिप में जीते पांच पदक















