गोलूवाला (सच कहूँ/ सुरेन्द्र गुम्बर)। श्रीगुरुसरमोड़िया में खेतीबाड़ी के कर्मठ सेवादार शरीरदानी लीलू सिंह इन्सां (लीला सिंह) के नमित शोकमयी नामचर्चा का आयोजन शुक्रवार को उनके निवास स्थान पर किया गया। इस नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा से प्रबंधन कमेटी, 85 मैम्बर कमेटी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्लॉक प्रेमी सेवक अमर सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नामचर्चा का आगाज किया गया। Shri Gurusar Modia News
प्रेमी बनवारीलाल, जगतार सिंह, बख्शीश इन्सां, रेशम सिंह इन्सां, रणजीतपाल इन्सां, पोहला सिंह इन्सां ने चेतावनी प्रथाएं शब्द बोले। इस दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गाए गए ‘गड्डी अजल स्पैशल आनी,होजा तैयार बंदया’ रिकार्डिड भजन बड़ी स्क्रीनों पर चलाए गए। वही सचखंडवासी लीलूराम इन्सां के लिए सुमिरन कर अरदास की गई। इस दौरान राजस्थान 85 मैम्बर हरचरण सिंह इन्सां ने लीलू सिंह इन्सां के बारे में साध-संगत को अवगत कराया। डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता एडवोकेट सम्पूर्ण सिंह इन्सां ने कहा कि इस पवित्र नगरी की हर वस्तु धन्य करने के काबिल है। उन्होंने कहा कि लीलू सिंह इन्सां बहुत ही भागों वाले थे जिन्होंने सतगुरु जी से बेशुमार खुशियां पाई।
शरीरदान को बहुत बड़ा दान कहा गया है भाई लीलू सिंह ने मेडिकल कार्यों में रिसर्च के लिए अपना शरीर दान करके मानवता पर बहुत बड़ा उपकार किया है। सरसा से प्रबंधन कमेटी से सेवादार मोहनलाल जी इन्सां ने लीलू सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लीलू सिंह इन्सां व उनका परिवार पूरे सतगुरु के चरणी लगकर अपने सतगुरु पर दृढ़ विशवास रखकर सेवा कार्यों में लगे रहे। भाई लीलू सिंह इन्सां अपने सतगुरु जी द्वारा लगाई गये सेवा कार्यों आखिर तक लगे रहे व अपने परिवार को भी सेवा कार्यों लगाये रखा। ऐसी रूहें धन्य करने के काबिल है।
भाई लीलू सिंह इन्सां जाते जाते अपना शरीर दान करके एक मिसाल कायम कर गए। श्रीगुरुसरमोड़िया से भाई भोला सिंह इन्सां ने कहा कि लीलू सिंह इन्सां दी सेवा बहुत बड़ी थी सुबह जल्दी खेतों में आकर सेवा करना व शाम को भी लेट तक सेवा करते रहना। उनका पूरा परिवार ही सेवा पर हमेशा आगे रहने वाला परिवार है। इस नामचर्चा में राजस्थान 85 मैम्बर कमेटी,15 मैम्बर प्रेमी समिति, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों सहित सैंकड़ों की तादाद में रिश्तेदारों, मित्रगणों, परिजनों व विभिन्न ब्लॉको से साध-संगत ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। Shri Gurusar Modia News
Cleanliness Campaign: लंदन में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान