सुनार ने दो भाइयों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। सुनार की दुकान में घुसे बाइक सवार दो भाइयों ने चाकू दिखाकर दुकानदार दो भाइयों को धमकाया व मारपीट। इसके बाद दुकान के काउंटर से चांदी का सामान व रुपए लूटकर ले गए। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार कालूराम (45) पुत्र रामूराम सोनी निवासी वार्ड नम्बर 18, रावतसर ने रिपोर्ट पेश की कि वह एक अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे अपने भाई राजकुमार के साथ अपनी दुकान राज ज्वैलर्स में मौजूद था। Hanumangarh News
उसी दौरान मोहित सोनी और उसका भाई प्रिन्स सोनी पुत्र किशनलाल सोनी निवासी मोहनमगरिया मोटर साइकिल पर सवार होकर आए तथा उसकी दुकान में घुस गए। मोहित ने चाकू निकाल कर उसे व उसके भाई को धमकाया। प्रिन्स ने पानी का केम्पर फेंक कर मारा और मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद मोहित व प्रिन्स मौका पाकर दुकान के कारंटर में रखा लगभग 250 ग्राम चांदी का सामान और 4000 रुपए की नकदी लूट कर जान से मारने की धमकी देकर वहां से मोटर साइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई प्रेम कुमार के सुपुर्द किया। Hanumangarh News