झज्जर में पुलिस व बदमाशों के बीच फायरिंग, मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी फरार

Jhajjar News
Jhajjar News मुठभेड़ के दौरान घायल हुए पुलिस थानेदार प्रवीण का हालचाल जानने के लिए हॉस्पीटल जाते हुए जिला पुलिस कमीश्नर डॉ. राजश्री।

थानेदार को लगी गोली, पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी फुटेज

  • बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने बनाई टीमें, पुलिस मामले की जांच में जुटी

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। Jhajjar Police: झज्जर में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस व बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई। इस फायरिंग के दौरान पुलिस का प्रवीण नामक एक थानेदार घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उसी समय झज्जर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए थानेदार प्रवीण की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। बताया जाता है कि बदमाशों और पुलिस के बीच एक बार नहीं बल्कि दो बार ही बीती देर रात मुठभेड़ हुई। Jhajjar News

इस दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले तीन बमदाश तो पुलिस की गिरफ्त में आ गए,लेकिन तीन बदमाश पुलिस को गच्चा देकर भागने में कामयाब हो गए। उधर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के कर्मचारी प्रवीण को गोली लगने की सूचना जैसे ही जिला पुलिस कमीश्नर को मिली तो पुलिस कमीश्नर व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिस थानेदार प्रवीण का हालचाल जाना। फिलहाल प्रवीण की हालत खतरे से बाहर होने की पुलिस द्वारा बात बताई गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एएसआई प्रवीण पर गोली चलाने वाला आरोपी पंकज ही था। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ से पहले आरोपियों ने झज्जर के गैलेक्सी होटल में भी झगड़ा किया था।

होटल की सीसीटीवी फुटेज में आरोपी के पास अवैध हथियार साफ दिखाई दे रहा है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले से ही दिल्ली और हरियाणा के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। रात में ही झज्जर शहर थाना और बेरी थाना में मुठभेड़ से संबंधित एफआईआर दर्ज कर ली गई है।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। Jhajjar News

यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: नगर योजनाकार विभाग ने मौजा बड़वा कॉलोनी में अवैध निर्माण को तोड़ा