निवेश करके मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Gurugram
Gurugram: गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में साइबर ठगी करने के आरोपी।

व्हाट्सएप ग्रुप व फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से मुनाफा का दिया था प्रलोभन

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Whatsapp Group: व्हाट्सएप ग्रुप व फर्जी मोबाइल ऐप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग एवं आईपीओ में निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपी चाइनीज बास के निदेर्शों पर साइबर ठगी से बैंक खातों में ट्रांसफर कराई गई राशि को दूसरे बैंक खातों (लेयरिंग) में ट्रांसफर करने की वारदातों में अंजाम देने में आरोपी संलिप्त थे। Gurugram

जानकारी के अनुसार 30 सितंबर 2025 को एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर जिला गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी गई। जिसमें आरोप लगाया गया कि वाट्सऐप ग्रुप व फर्जी मोबाइल ऐप के माध्यम से स्टॉक ट्रेडिंग एवं आईपीओ में निवेश करके अधिक मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इस शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में केस दर्ज किया गया। थाना प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने इस मामले की जांच करते हुए इस संगठित साइबर ठगी गिरोह का पदार्फाश किया।

इस अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी गांव खोड़ा, जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश), धर्मेंद्र निवासी गांव खोड़ा जिला गाजियाबाद उत्तर-प्रदेश व असलम निवासी गांव खिजरा, जिला हापुड़ उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विशाल व धर्मेंद्र को गांव खोड़ा, गाजियाबाद से गिरफ्तार करके दो दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी असलम को लक्ष्मी नगर, दिल्ली से गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। Gurugram

यह भी पढ़ें:– साइबर ठगों के लिए फर्जी बैंक खाते खोलने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार