हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपी गिरफ्तार

Sangrur News
सांकेतिक फोटो

चांदी और नकली गहने बरामद, पुलिस जांच जारी

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Sangrur News: लहरागागा में हाल ही में हुई हत्या मामले की गुत्थी संगरूर पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी और नकली गहने बरामद किए हैं।

एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 2 और 3 जनवरी 2026 की बीच रात को लहरागागा निवासी कृष्ण कुमार उर्फ नीटा के घर तीन अज्ञात व्यक्ति लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दाखिल हुए थे। आरोपियों ने घर से लगभग 15,000 रुपये नकद और कुछ सामान लूट लिया। इस दौरान लगी चोटों के कारण कृष्ण कुमार की मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार जतिंदर कुमार उर्फ काका के बयान पर थाना लहरा में तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की जांच के लिए पुलिस कप्तान (इन्वेस्टिगेशन) दविंदर अत्तरी की अगुवाई में कई टीमें गठित की गईं। तकनीकी जांच के आधार पर 6 जनवरी 2026 को पुलिस ने तीन आरोपियों अकाशदीप शर्मा (23) उर्फ लक्की निवासी लहरा, मनप्रीत सिंह (25) उर्फ बीरू निवासी खाई बस्ती लहरा और सनी कुमार (21) उर्फ मंगल निवासी लहरा को गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि पहली नजर में यह मामला पैसों के आपसी लेन-देन से जुड़ा प्रतीत होता है। मनप्रीत सिंह को छोड़कर अन्य दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिन्होंने लूट की वारदात के दौरान कृष्ण कुमार की हत्या की। आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे और भी अहम खुलासे होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम नगर निगम में ऐप आधारित होगी निरीक्षण व शिकायत निवारण प्रणाली