भिवानी कोर्ट परिसर में फायरिंग करने के तीन आरोपियों को 4 विदेशी हथियार के साथ किया गिरफ्तार
- राष्ट्रीय गैंग से था तीनों आरोपियों का संबंध, कोर्ट परिसर मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
- भिवानी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी: पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी के कोर्ट परिसर में गोली कांड मामले में भिवानी पुलिस ने तीन आरोपियों को 4 अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी भिवानी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, पर इससे पहले भिवानी की एसटीएफ टीम ने तीनों आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। Bhiwani News
जिनके पास से 4 विदेशी हथियार मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। अभी तक कुल 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने जनता से अपील कि सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट बढ़ावा को न दे। भिवानी के पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार ने वीरवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाईन भिवानी कोर्ट परिसर गोली कांड का अनुसंधान अपराध शाखा भिवानी तथा स्पैशल टास्क फोर्स हरियाणा द्वारा सयुक्त रुप से किया जा रहा है।
विदित है कि इस घटनाक्रम में लवजीत निवासी मौखरा रोहतक को 2 गोलिया लगी थी और अनुसंधान टीम ने इसमें अब तक तीन आरोपियान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इसी घटनाक्रम में काम करते हुए एसटीएफ युनिट रोहतक की टीम ने आज तोशाम भिवानी बाईपास के पास से अमित उर्फ गोलू निवासी बलियाली, परम उर्फ मोंटी निवासी भदानी जिला झज्जर को काबू किया। अमित उर्फ गोलु के पास से एक जिगाना कम्पनी का पिस्तोल जिंदा रौद सहित व एक तुर्की मेड जिगाना पिस्तोल बरामद हुआ तथा परम उर्फ मोन्टी के पास से मेड इन आस्ट्रिया की एक पिस्तोल जिन्दा रौद सहित बरामद हुई। दोनो आरोपियो के विरुध थाना शहर भिवानी विभिन्न धाराओं के तहत अंकित करवाया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी अभियोग में वीरवार दोपहर तीसरे आरोपी अंकित निवासी बलियाली को भी अवैध पिस्तोल सहित काबू किया गया। तीनो आरोपियो को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमाण्ड हासिल किया जा रहा है, जिसके उपरान्त व्यापक पुछताछ हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपीयों की तलाश जारी है। अभियोग में आरोपियों की वित्तीय सहायता करने वाले तथा अपराध में परोक्ष रुप से सयोग करने वाले कुछ युवको को काबु करके गहन पुछताछ जारी है, जिस बारे शीघ्र खुलासा किया जायेगा। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– विधानसभा विषय समिति ने बीपीएस मेडिकल कॉलेज खानपुर का किया दौरा, खामियों को दूर करने के दिए निर्देश