क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 6.81 लाख ठगने मामले में तीन गिरफ्तार

Faridabad News
Faridabad News: क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 6.81 लाख ठगने मामले में तीन गिरफ्तार

फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Cryptocurrency: क्रिप्टो करेंसी में निवेश करवाने पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि साइबर थाना बल्लभगढ में तिरखा कॉलोनी वासी एक व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया जिसमें वर्क फॉर्म होम के लिए बोला गया। जिसके बाद उसे कुछ टास्क दिए गये जिनके बदले उसे कुछ रुपये दिया गए।

फिर उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। फिर उसे निवेश के नाम पर कुल 6,81,896/- रुपये ऐठ लिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उससे कुल रुपए का 30% और टैक्स के रूप में मांगा गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। Faridabad News

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए अशोक (28) वासी खारड़ा जिला जोधपुर, विकास (20) वासी श्रमिक कॉलोनी जिला जोधपुर, राजस्थान व करन (20) कुमार वासी पूर्वी पाल रोड खेमका कुंआ, जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया की आरोपी विकास ने अपना खाता करन को दिया, जिसके खाता में ठगी के 28,000/-रुपये आये थे और अशोक ने आदित्य का खाता आगे दिया था जिसको पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। Faridabad News

यह भी पढ़ें:– High Court: प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का आया बड़ा फैसला