एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

मुरादपुर टेकना रजवाहे के पास नहर में मिला था शव

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। एयरफोर्स से रिटायर्ड होकर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। बहुअकबरपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 24 दिसंबर को गांव मुरादपुर टेकना में रजवाहे के पास एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला था और पुलिस ने घटना के पास से ही थोड़ी दूरी पर नैनो कार भी मिली थी। बाद में शव की शिनाख्त अनिल निवासी सत्संग विहार जगाधरी जिला यमुनानगर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें:– कमरे में आग जलाकर बैठे थे, दम घुटने से तीन की मौत

पुलिस ने इस संबंध में मृतक के बेटे रोहित की शिकायत पर मामला दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनिल एयरफोर्स से रिटायर्ड है व कम्पनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता था। अनिल के बेटे ने बताया कि उनके पिता के पास किसी व्यक्ति का बार बार फोन आ रहा था और व मिलने के लिए रोहतक बुला रहा था। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी सचिन उर्फ़ सन्नी, निशांत व विकास उर्फ चौधरी निवासी बनियानी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार व वारदात में लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here