वरी ! मौज आएगी, बणेया-बणाया उतार सकती है, इतनी पावर लेकर आएगी’

Satguru ji sachkahoon

(सच कहूँ न्यूज) सन् 1960 के शुरू की बात है। उस दिन डेरा सच्चा सौदा का बड़ा गेट साध-संगत के लिए खोला गया था। गांव फेफाना की साध-संगत एक टैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर दरबार की तरफ आ रही थी जिसमें कुछ माता-बहनें भी थीं। जब टैक्टर-ट्रॉली डेरा सच्चा सौदा के गेट पर पहुंची तो आगे पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज गेट के बाहर खड़े थे। सारी साध-संगत रास्ते में भजन गाते व नाचते हुए आई। भक्त लिखमा राम गांव फेफाना वाले बताते हैं कि सारी साध-संगत ने पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के सामने नतमस्तक होकर नारा लगाया।

यह भी पढ़ें:– ‘प्रलय’ पर पूज्य गुरु जी ने कर दिए बड़े वचन

पूजनीय बेपरवाह जी ने साध-संगत को अपना पावन आशीर्वाद देते हुए फरमाया, ‘‘दो घंटे हो गए तुम्हारे इंतजार में, हमें चैन नहीं आई। जाओ तुम्हारा मुजरा (नाच) मन्नेया (मंजूर किया)।’’ फिर भक्त राम चन्द्र आप जी की तरफ इशारा करते हुए बोला कि बाबा जी, तेरे जैसा न दुनिया में आया, न आवे। इस पर बेपरवाह जी ने फरमाया, ‘‘राम चन्द्र, ऐसे न बोल। पीछे जो ताकतें आई हैं, सब भेजी हुई आई हैं। अब मौला आप आया है। इस ताकत ने ढ़ाह बंध करवाया। वरी ! मौज आएगी, बणेया-बणाया उतार सकती है, इतनी पावर लेकर आएगी।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।