हयात होटल को बम से उड़ाने की धमकी

कर्मचारियों में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) पंजाब के लुधियाना में मंगलवार को फिरोजपुर रोड स्थित हियात रीजेंसी होटल को धमकी भरी कॉल मिली। सोशल मीडिया के जरिए होटल को उड़ाने की बात कही। होटल के मैनेजर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। होटल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया। शिकायत मिलने के बाद कुछ ही मिनटों में मौके पर जेसीपी सौम्या मिश्रा, एडीसीपी समीर, एडीसीपी तुषार गुप्ता, एसीपी राजेश शर्मा, सीआईए-1 और सीआई-2 के अधिकारी पहुंचे। फिरोजपुर रोड़ पर बनी रिजेंसी होटल को पुलिस ने घेराबंदी कर ली। घटना स्थल पर 100 से अधिक कर्मचारी पहुंचे।

यह भी पढ़ें:– कमरे में आग जलाकर बैठे थे, दम घुटने से तीन की मौत

बताया जा रहा है कि पुलिस ने धमकी देने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दिल्ली का रहने वाला है। लुधियाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क साधा है। जल्द ही पुलिस आरोपी तक पहुंच सकती है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति है। बाकी पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। जिला पुलिस ने हियात रिजेंसी में लगातार तीन घंटे सर्च आपरेशन चलाया। रिजेंसी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। वहीं रिजेंसी के सामने पुल पर भी फोर्स सुरक्षा के लिए तैनात रही। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण कुछ चैकिंग के कुछ देर बाद जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल लोगों को मामले की जानकारी दी। वहीं पुलिस ने कहा जा रहा है कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।