सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: सीआईए सरसा पुलिस टीम ने 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित तीन आरोपियों को काबू किया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि थाना की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग थाना क्षेत्र में भावदीन टी पॉइंट पर मौजूद थी। इस दौरान गांव भावदीन की ओरसे बाइक सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। उक्त युवकों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने बाइक सवार तीनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से नशे में प्रयुक्त होने वाली 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की।
आरोपियों की पहचान रोहित, रमेश कुमार निवासी गांव भावदीन व रिंकु निवासी गांव कोटली जिला सरसा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
युवक 252 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार | Sirsa News
सरसा। एंटी नारकोटिक्स सेल सरसा की एक पुलिस टीम ने एक युवक को 252 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सरसा पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान नजदीकी नेशनल कॉलेज सरसा क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक घबरा गया और वहां से फरार होने का प्रयास करने लगा। पुलिस पार्टी ने उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 252 ग्राम अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान अजय कुमार निवासी गांव बनसुधार जिला सरसा के रूप में हुई है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– 3 करोड़ 10 लाख रुपये से होगा शेरपुर चौक का सौंदर्यीकरण















