आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष
बुलन्दशहर/औरंगाबाद
नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 11 लोगों ने अपने परचे दाखिल किए थे। गुरुवार को तीन प्रत्याशियों ने अपने परचे वापस ले लिये। नाम वापस लेने वालों में हाजरा पत्नी अब्दुल्ला कुरैशी,मीना पत्नी महीपाल सिंह तथा विमलेश पत्नी धारा सिंह ने अपने परचे वापस ले लिये।
इस प्रकार अब कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा की जोगेंद्री देवी पत्नी प्रमोद लोधी, समाज वादी पार्टी की सकीला बेगम पत्नी अख्तर अली मेवाती, बसपा की रजिया सलीम पत्नी सलीम कुरैशी,असपा की गुलबहार पत्नी शाकिर मेवाती, निर्दलीय उम्मीदवार मिथलेश पत्नी नानक चंद,सलमा पुत्री अब्दुल्ला कुरैशी, शीला पत्नी शेर सिंह तथा संतोष पत्नी दुष्यंत कुमार शामिल हैं। रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष सिंह व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर स्नेह कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव चिन्ह शुक्रवार को आवंटित कर दिए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















