Trending News: बंदर की गुस्ताखी, बच्चों पर पड़ी भारी, 3 बच्चे हुए जहरीले चूरण का शिकार

Trending News
Trending News: बंदर की गुस्ताखी, बच्चों पर पड़ी भारी, 3 बच्चे हुए जहरीले चूरण का शिकार

Trending News: बदायूं Budaun जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक बंदर की गुस्ताखी की सजा तीन बच्चों को भुगतनी पड़ी, जिसमें से एक की तो मौत तक हो गई। शनिवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बे बगरैन में एक बंदर द्वारा फेंकी गई एक जहर की पुड़िया चूरण समझकर खाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो की हालत बहुत ही नाजुक है। इनमें से एक बालक को बिसौली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार एक बंदर कहीं से कोई जहर की पुड़िया उठा लाया और सड़क पर गिरा गया, जिसे बच्चों ने उठाकर उसे चूरन समझकर चाट लिया, जिसके कारण एक बच्चे की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर है। Trending News

World Cup 2023 Final: हार पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, विराट कोहली भी हैरान!

बंदर का फेंका गया पाउच बच्चों ने चूरन समझकर चाटा, एक की मौत |Trending News

इन बच्चों में बगरैन कस्बा निवासी राहत अली उर्फ ईशान पुत्र गुड्डू अली (4), गुड्डू का छोटा बेटा आतिफ अली (2) और पड़ोस की ही मन्नत (5) पुत्री तहसीम शनिवार की दोपहर एक बजे के करीब घर के बाहर सड़क पर खेल रहे थे। इसी बीच कोई बंदर आया और कहीं से जहरीले पदार्थ का कोई पैकेट उन बच्चों के पास डाल गया। बच्चों ने उसे खेल-खेल में उठा लिया और चूरन समझकर चाट लिया। चूरण चाटने के कुछ ही देर बाद तीनों बच्चों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई और देखते ही देखते तीनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगे। Trending News

इस दौरान बच्चों के परिजनों ने पास में ही जहरीले पदार्थ का पाउच पड़ा देखा तो वे हैरान रह गए। गुड्डू अली आनन-फानन में दोनों बेटों को बिसौली के निजी अस्पताल ले गए, जहां आतिफ की मौत हो गई और राहत की हालत में सुधार है, जबकि मन्नत को उसके परिजनों ने घी पिला दिया था, जिससे उसको तुरंत उल्टी हो गई और जहरीला पदार्थ उल्टी के सहारे बाहर निकल गया। इसी वजह से उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। Trending News

यह भी पढ़ें:– World Cup 2023 Final : हार के बाद टूटे हुए विराट कोहली की ऐसी तस्वीर हुई वायरल! देख सभी हुए मायूस