Salabatpura Bhandara: एमएसजी पावन भंडारे पर पंजाब की साध-संगत ने किया ये कमाल….

Salabatpura Bhandara
Salabatpura Bhandara: एमएसजी पावन भंडारे पर पंजाब की साध-संगत ने किया ये कमाल....

सलाबतपुरा सच कहूँ न्यूज। Salabatpura Bhandara: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह का एमएसजी भंडारा रविवार को पंजाब की साध-संगत ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह सतनाम जी रूहानी धाम, राजगढ़, सलाबतपुरा में धूमधाम से मनाया। पावन भंडारे में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। भंडारे का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ, लेकिन साध संगत सुबह से पहुंचनी शुरु हो गई थी। इस मौके मानवता भलाई कार्यों की कड़ी के तहत 132 जरूरतमंदों को कम्बल बांटे गए। साध-संगत की सुविधा के लिए जिम्मेवार सेवादारों ने हर तरह के पुख्ता प्रबंध किए हुए थे।

Salabatpura Bhandara
Salabatpura Bhandara: एमएसजी पावन भंडारे पर पंजाब की साध-संगत ने किया ये कमाल….

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉर्डिड पावन अनमोल वचनों को साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों में साध-संगत पहुंच चुकी है, जो राम नाम का जाप करती है। ऐसी एकता का पाठ पढ़ाने वाले बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज का अरबों बार शुक्रिया करें तो भी कम है। आप जी ने फरमाया कि सार्इं जी ने समझाया कि आप किसी का भला करोगे तो भगवान आपका भला जरूर करेंगे। बाल-बच्चों के साथ दुनियादारी में रहते हुए भगवान का नाम लेते रहें। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि सच्चे दिल से, सच्ची भावना से जो सतगुरु के वचनों पर अमल करता है, उसे अन्दर-बाहर से कोई कमी नहीं रहती। बच्चों का जिक्र करते आप जी ने फरमाया कि बच्चों का हमेशा ख्याल रखा जाए कि वह घर से स्कूल, कॉलेज के लिए ही जाते हैं या नहीं। बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह चैक करें कि बच्चे नेट पर क्या देख रहे हैं।

इस अवसर डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के 159 कार्यों के तहत क्लॉथ बैंक से 132 जरूरतमंदों को कम्बल बांटे गए। इस दौरान ‘आशियाना मुहिम’ के तहत जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने की डाक्यूमैंट्री भी दिखाई गई। वहीं साध-संगत ने दोनों हाथ खड़े कर प्रण लिया कि वह मानवता भलाई के कार्यों को हमेशा बढ़चढ़ कर करती रहेगी। भंडारे की समाप्ति पर साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन खिला दिया गया।

नशों के खिलाफ गाए गीत पर झूमी साध-संगत

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशों के खिलाफ जागरूक करता गीत ‘जागो दुनिया दे लोको’ बड़ी बड़ी स्क्रीनों पर चलाया गया तो साध-संगत खुशी से झूम उठी। इसके अलावा साध-संगत ने ‘साडी नित्त दीवाली’ गीत पर भी नाच-गाकर खुशी मनाई।