नपा चेयरमैन के खिलाफ पांचवे दिन भी जारी रहा सभासदों का धरना
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नपा चेयरमैन के खिलाफ धरने पर बैठे तीन सभासदों ने भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। वहीं, पालिका प्रांगण में चल रहा सभासदों का धरना निरन्तर पांचवे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कस्बे की महिलाओं ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। Kairana News
नगरपालिका परिषद के कुछ सभासद विगत शुक्रवार से पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे है। धरनारत सभासद पालिका चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी पर निरकुंशता, तानाशाही व हठधर्मिता के गम्भीर आरोप लगा रहे है। सभासदों का धरना मंगलवार को पांचवे दिन भी निरन्तर जारी रहा। इस दौरान वार्ड संख्या-21 से धरनारत सभासद शाहिद हसन, वार्ड-04 से राजपाल सिंह व वार्ड-25 से उम्मेद राणा ने बुधवार से भूख हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
उधर, कस्बे के विभिन्न वार्डों से पहुंचे सुमन, मोमीना, निशा, प्रमोद, तौसीफ, आसिफ आदि ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया है। धरनारत सभासदों ने अपनी मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने का ऐलान कर रखा है। धरने पर सभासद तौसीफ चौधरी, फुरकान अली, साजिद अली, राशिद बागबान, उम्मेद राणा, शाहिद हसन, राजपाल सिंह, फिरोज खान, सालिम चौधरी, बलवान सिंह, हारुण कुरैशी, बासिद राणा आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– ऊँचागांव सहकारी समिति पर यूरिया वितरण के दौरान हंगामा